Online Test   

Online Test

our Results

our video

तिवारी सर का संदेश

कहा जाता है कि आज के बच्चे कल के राष्ट्र की प्रमुख धरोहर है। हमारे हाथ में केवल वर्तमान है और वर्तमान को बेहतर दिशा प्रदान करके एक बेहतरीन कल की आशा कर सकते है।

युवाओं को कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ने की जानकारी हो सके और कृषि क्षेत्र में कैरियर बनाने की अपार सम्भावनाओं से रूबरू हो सके।

आज वर्तमान परिपेक्ष में समुचित मार्गदर्शन न मिलने के कारण युवा छात्र-छात्राओं को कृषि क्षेत्र में कैरियर बनाने की अपार सम्भावनाओं के बारे में जानकारी नही है। कृषि संकाय के छात्रों के साथ-साथ PCM & PCB Group के युवा भी कृषि क्षेत्र में B.Sc. (Ag) Honours Degree प्राप्त करके Agriculture Fields Central Govt. & State Govt. में अच्छी नौकरी आसानी से प्राप्त करके अपना कैरियर शीघ्र ही बना सकते है।

विशेषकर PCB Group के विद्यार्थी उत्तर प्रदेश में होने वाली कृषि संयुक्त प्रवेश परीक्षा UPCATET के माध्यम से BVSc. & A.H कोर्स करके पशु चिकित्सक की सरकारी नौकरी पा सकते है।

कृषि क्षेत्र मे समर्पित संस्थान ‘‘तिवारी एग्रीकल्चर एकेडमी’’ जो कि उत्तर भारत का एक मात्र ऐसा संस्थान है। जहॉ Subject Specialist गुरूओं के मार्गदर्शन में उनका आशीर्वाद प्राप्त कर Agri. Field में सरकारी नौकरी की तैयारी में भी संस्थान का विशेष सहयोग रहता है।

संस्थान के सभी गुरूओं और डायरेक्टर ‘‘तिवारी सर’’ का आशीर्वाद आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित।